गैस डिलीवरी करने वाले कर्मचारी पर एजेंसी मालिक ने करवाया मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी के एल.पी.जी.गैस सिलेंडर एजेंसी के मालिक ने अपने ही बाटला डिलीवरी करने वाले कर्मचारी के खिलाफ ग्राहकों द्वारा बुक किये गैस बाटला को ना पहुंचाकर ब्लैक भाव में बेंचे जाने की शिकायत शहर पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। शहर पुलिस ने डिलीवरी करने वाले कर्मचारी के खिलाफ भादंवि की धारा 408 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक गिरीराज अपार्टमेंट, तिरूपती हॉस्पिटल के पीछे विलेश चंद्रवदन मुछाला का प्राइम नामक एच.पी.गैस की एजेंसी है। इस एजेंसी से गैस बाटला डिलीवरी करने का काम बाबुराव रामभाऊ चोरमारे नामक कर्मचारी संभालता था, उन्होंने गुरुवार के दिन ग्राहकों द्वारा बुक किये गये 32 गैस बाटला में से 31 गैस बाटला को ब्लैक भाव में दूसरे ग्राहकों को बेचकर एजेंसी को 33, 696 रूपये का नुकसान पहुँचाया है। जिसकी शिकायत एजेंसी के मालिक ने शहर पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है जिसकी जांच सहायक पुलिस उप निरीक्षक शंकर शिंदे कर रहे है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट