भिवंडी पालिका के फायर ब्रिगेड बेड़े में दो अत्याधुनिक वाहनों का प्रवेश

भिवंडी।। भिवंडी पालिका के फायर ब्रिगेड बेड़े को मजबूत करने के लिए दो अत्याधुनिक दमकल गाडियां का आज सोमवार को समावेश किया गया है। जिसका लोकार्पण पालिका के प्रशासक व आयुक्त विजय कुमार म्हसाल ने नारियल फोड़कर किया। बतादें कि भिवंडी पालिका प्रशासन ने फायर ब्रिगेड बेड़े को मजबूत करने के लिए 14 हजार लीटर क्षमता के दो अत्याधुनिक वाहन 2 करोड़ 26 लाख रुपये की लागत से खरीदा गया है। इसके आलावा दमकल कर्मचारियों की सुरक्षा हेतु 45 लाख 85 हजार रूपये कीमत के 70 पीपीटी कीट खरीदे गये है। एक पीपीटी कीट की कीमत 65 हजार 500 रूपये है। आज सोमवार मुख्यालय प्रांगण में दोनों अत्याधुनिक दमकल गाडियों को पालिका के फायर ब्रिगेड बेडे़ में आयुक्त की उपस्थिति में शामिल किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे, उपायुक्त मुख्यालय दीपक पुजारी, सहायक आयुक्त प्रणाली घोंगे, अग्निशमन दल प्रमुख राजेश पवार,जनसंपर्क प्रमुख सुनिल झलके,आपत्ति व्यवस्थापक प्रमुख फैसल तातली सहित सभी विभाग प्रमुख व प्रभाग के सहायक आयुक्त मौजूद थे। गौरतलब हो भिवंडी पाॅवर लूम उद्योग व गोदाम क्षेत्र की नगरी है, यहां पर आऐ दिन आग लगने की घटनाएं होती रही है। जिसके लिए अत्याधुनिक दमकल गाडियों की अत्यंत आवश्यकता थी। वही पर दमकल कर्मचारियों के सुरक्षा संबंधी खास व्यवस्था उपलब्ध नहीं थी जिसके कारण लोक प्रतिनिधि व प्रशासन मिलकर अत्याधुनिक दमकल गाडियां खरीदने का निर्णय लिया। दोनों अत्याधुनिक दमकल वाहन पूरे डिजिटल ऑपरेटिंग सिस्टम से लैंस है। इन वाहनों में 14 हजार पानी को इकठ्ठा किया जा सकता है जो प्रति मिनट तीन हजार लीटर पानी को फव्वारा के माध्यम से पंप बैठाया गया है। इसके लिए वकायदे चार नोजल पंप भी लगाऐ गये है। आपदा की स्थिति के दौरान, 35 अन्य उन्नत उपकरण जैसे दुर्घटना स्थल का निरीक्षण करने के लिए डिटेक्शन कैमरा जो 20 से 25 फीट नीचे जाता है तथा 36 फीट की ऊंचाई पर पेड़ की शाखाओं को काटने के लिए आरी, नीचे फंसे लोगों की मदद के लिए उपयोगी एक न्यूमाॅटिक बैग आदि सुरक्षा के आधुनिक उपकरण से लैस है। आयुक्त विजय कुमार म्हसाल ने कहा कि इस आधुनिक उपकरण से लैस दमकल गाडियां शामिल होने से अग्निशमन प्रणाली और अधिक सक्षम होगी और शहर में दुर्घटना की स्थिति में जानमाल की रक्षा करना संभव हो सकेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट