सरकारी जमीन के अतिक्रमण पर राजस्व विभाग व पालिका के सयुंक्त रूप से कार्रवाई

भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक तीन अंर्तगत कणेरी गांव के सर्वे 58 सरकारी भूखंड पर हुए अतिक्रमण संबंधी लोकायुक्त में शिकायत पर राजस्व विभाग व पालिका प्रशासन की सयुंक्त टीम द्वारा तोड़क कार्रवाई की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार फुलेनगर परिसर में सरकारी भूखंड है। इस भूंखड पर हुए अतिक्रमण निष्कासित करने के लिए स्थानीय निवासी दिलीप धिवार ने राज्य के लोकायुक्त में निवेदन देकर शिकायत दर्ज करवाई थी। तहसीलदार अधिक पाटिल के मार्गदर्शन में नायब तहसीलदार गोरख फडतरे के नेतृत्व में राजस्व व पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक तीन के अतिक्रमण टीम ने सयुंक्त रूप से तोड़क कार्रवाई शुरू की। इस दरमियान प्रभाग समिति क्रमांक तीन के सहायक आयुक्त सोमनाथ सोष्टे, मंडल अधिकारी अतुल नाईक, तलाठी सुधाकर कामडी, निलेश कांबेरे,बालाजी जाधव,अविनाश राऊत, सिद्धी पातकर, संजीवनी बानखेडे,कोतवाल सुनिल पाटिल, विजय गायकवाड़ व पालिका के अतिक्रमण की टीम मौजूद थी।इस दौरान कानून व्यवस्था की कोई भी समस्या उत्पन्न न हो इसके लिए शहर पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक चेतन काकड़े के नेतृत्व में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। भाजपा विधायक महेश चौघुले, आरपीआई शहर अध्यक्ष महेंद्र गायकवाड़ ने मौके पर पहुंचकर उपस्थिति अधिकारियों से अनुरोध करने पर तोड़क कार्रवाई रोकी गई। वही पर अतिक्रमण को 15 दिनों के भीतर स्वयं खर्चे से तोड़ देने के आश्वासन दिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट