श्री हनुमान जी विराट मवेशी मेले का हुआ शुभारंभ
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Nov 16, 2022
- 731 views
तलेन ।। नगर तलेन में लगने वाले प्राचीन श्री हनुमान विराट मवेशी मेले का शुभारंभ बुधवार को नगर परिषद अध्यक्ष नारायण सिंह यादव द्वारा , पंडित संजय मनावत के सानिध्य में विधिवत पूजा अर्चना व झंडा वंदन कर किया गया। सर्वप्रथम इकलेरा रोड स्थित हनुमान मंदिर पर पूजा अर्चना कर ध्वजा चढ़ाई गई तत्पश्चात मेला स्थल पर पूजा अर्चना कर झंडा वंदन किया गया। यहां विराट मवेशी मेले 16 नवंबर 2022 से प्रारंभ होकर, चावड़ी निकासी 23 नवंबर व समापन 30 नवंबर 2022 होगा। इस मौके पर उपाध्यक्ष प्रतिनिधि विनोद यादव, पार्षद पप्पू अहिरवार, पार्षद प्रतिनिधि राधेश्याम यादव, अजब बंशकार, रामबाबू कुशवाह, गोविंद यादव, नगर परिषद सीएमओ अशफाक खान, राजेंद्र अग्रवाल ,राम नारायण तिवारी, गिरधारी लाल जाटव, हरि नारायण नाथ,भागीरथ बांधेवाल , बेनी परिहार, राजेंद्र माथुर, राकेश यादव, सतीश यादव ,संजय नाथ , विकास सोनी, मेला प्रभारी राजेश डोडिया, जावेद अंसारी सहित, नगर परिषद स्टॉफ मौजूद रहा।
रिपोर्टर