रेजांगला युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों को अर्पित किया श्रद्धांजलि

तलेन ।। शुक्रवार को क्षत्रिय वीर अहिर सेना तलेंन के तत्वधान में 18 नवंबर 1962 में रेजांगला युद्ध में शहीद हुए वीर अहीर जवानों  को श्रद्धा सुमन अर्पित करने श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित  प्रबुद्ध जनों द्वारा दीप प्रज्वलित कर वीर शहीद जवानों को पुष्पांजलि अर्पित की गई,तथा रेजांगला युद्ध में शहीद हुए वीरों की गाथा का बखान किया गया। 18 नवंबर 1962 को भारत-चीन युद्ध के दौरान 18,000 फीट की ऊंचाई पर रेजांगला पोस्ट पर कुमाऊं रेजिमेंट के 120 जवानों ने अदभुत वीरता का परिचय दिया था। भारत के 114 वीर जवानों ने अपना सर्वोच्च बलिदान करते हुए चीनी सैनिकों को रेंजागला पोस्ट पर कब्जा नहीं करने दिया। इस युद्ध में कुमाऊं रेजिमेंट के जवानों ने 1300 चीनी सैनिकों को मार गिराया था।कार्यक्रम का संचालन व आभार  व्यक्त देवेंद्र यादव ने किया ।इस मौके पर , रतन सिंह यादव, चंद्रर सिंह यादव, लक्ष्मी नारायण यादव ,भारत सिंह यादव, राधेश्याम यादव, दिनेश यादव,माखन सिंह यादव, मुकेश यादव ,रामकृष्ण यादव, मान सिंह यादव, लखन यादव, पवन यादव ,उमेश यादव, सतीश यादव, अजब सिंह यादव ,धर्मेंद्र यादव, हरिओम यादव, सहित आदि लोग उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट