जिला शिक्षा अधिकारी ने टिकोद स्कूल का किया औचक निरीक्षण

तलेन ।। शनिवार को जिला शिक्षा अधिकारी राजगढ़ बी.एस. बिसोरीया  व बीआरसी विकासखंड सारंगपुर सुरेश कुमार बिरमाल द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टिकोद का औचक निरीक्षण किया गया ।  जिला शिक्षा अधिकारी ने बच्चों से संवाद किया तथा विद्यालय द्वारा संचालित गतिविधियों की समीक्षा की।

इस दौरान शिक्षक सुधीर शर्मा ,रीना राठौर ,राम चरण वर्मा, अनिल नाथ भोजराज परमार , मानसिंह जाटव अशोक सोनी सावित्री शर्मा ,राकेश राठौर ,धर्म लववंशी ,मनीष त्रिपाठी, दिनेश मेवाड़ा ,श्याम प्रजापति, गोरीलाल  मौजूद रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट