
लवली आर्केस्ट्रा बार एंड रेस्टोरेंट पर क्राइम ब्रांच का छापा
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 21, 2022
- 491 views
मालिक, मैनेजर सहित 11 बारबाला गिरफ्तारभिवंडी ।। मुबई - नासिक महामार्ग पर अनेक आर्केस्ट्रा बार एंड रेस्टोरेंट चलाऐ जा रहे है। शाम होते ही ऐसे बारों में ग्राहकों की भीड़ जमा हो जाती है। जहां पर अश्लील गानों पर बार बालाऐ ग्राहकों को मदिरा पान करवाती है। हाइवे पर स्थित सरवली पाडा, ठाकुर पाडा के नजदीक लवली आर्केस्ट्रा बार एंड रेस्टोरेंट, होटल शेरे पंजाब नामक होटल पर भिवंडी क्राइम ब्रांच युनिट -2 के पुलिस अधिकारियों ने छापा मारकर "सरकाय लो खटिया जाडा लगे" नामक गाना पर अश्लील डांस कर रहे बारबालाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अश्लीलता फैलने के जुर्म में क्राइम ब्रांच पुलिस ने होटल मालिक महेन्द्र तेज सिंह, मैनेजर उमेश दुजा शेट्टी, दविंदर प्रताप चंद्र कुमार और बारबाला पुजा संसार सिंह सामंत,निशा मरूगन देवेंदर, सोमा हरिचंद्र बर्मन, कोमल रामकिशोर माधिवाल, शालु रामभरोसी छारी, रेहाना मुजमील हुसैन मुल्ला,शरीफ खातुन मोहरम शेख,आरती काशीनाथ दास,मुशलिमा बीबी जमाल मियां,अंजली विष्णु शर्मा, हिना शब्बीर खान तथा पुरूष वेटर जितेन्द्र शेषमन पांडे व हेंमतकुमार दैत्यारे कुल 16 लोगों के खिलाफ क्राइम ब्रांच यूनिट -2 के पुलिस नाईक सचिन तात्या जाधव ने कोनगांव पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने सभी के खिलाफ भादंवि की धारा 294,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक कडलग कर रहे है।
रिपोर्टर