
हिंदी प्रेक्टिस सेट पुस्तक का विमोचन
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Nov 21, 2022
- 284 views
द्वितीय श्रेणी अध्यापक की तैयारी में उपयोगी साबित होगी पुस्तक- डॉ पूनम प्रजापति भारतीय
सूरतगढ ।। भाटिय़ा आश्रम से जुडे़ गुरसेवक सिंह व गुरुमुख सिंह की "द्वितीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा हिंदी प्रेक्टिस सेट "पुस्तक का विमोचन किया। शिक्षाविज्ञ और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेस्ट टीचर ऑफ़ द इयर से सम्मानित डॉ पूनम प्रजापति भारतीय ने कहा संकलन कर्ता ने इसमें पिछ्ले दस प्रश्न पत्र शामिल किए हैं ताकि युवाओं को प्रश्न पत्र का पेटरन पता चल जाएगा। अध्ययन सामग्री का चयन भी व्याख्या सहित किया है जो उपयोगी साबित होगी। इस उपलक्ष मे पत्रकार और पूनम फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष रामकरण प्रजापति, सरपंच प्रतिनिधि कृष्ण लाल नायक ग्राम पंचायत 27 पीबीएन, पूर्व सरपंच मुकंद सिंह रामगढ़िया, एसएमसी अध्यक्ष राजकुमार प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हंसराज, वैजयंती भगवंती ,संतोष अध्यापक बन्धुओं में मनीराम बाजिया, रंजीत सिंह राजपुरोहित, मंजू बाला चौधरी , राजकुमार, भंवर राम, सुरजीत, अजय प्रकाश बिश्नोई, मंजू रानी का सहयोग रहा। विद्यार्थियो को ये उपयोगी प्रश्न पत्र की पुस्तक अवश्य पढ़नी चाहिए। पुस्तक सामान्य मूल्य पर पुस्तक स्टॉल पर उपलब्ध है।
संकलनकर्ता के अनुसार उक्त पुस्तक के द्वारा प्रतियोगी परीक्षार्थी अपनी तैयारी की परख कर सकते हैं। इससे पहले भी इनकी सहज पंजाबी रीट पुस्तक और हिंदी की पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है।
रिपोर्टर