
भिवंडी में खसरा का प्रकोप 368 संदिग्ध मरीज, 44 संक्रमित और 2 की मौत
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 22, 2022
- 515 views
भिवंडी।। मुंबई के बाद भिवंडी महानगर पालिका क्षेत्र में खसरे के मरीजों का प्रकोप शुरू हो गया है। शहर में कुल 368 संदिग्ध मरीज मिलने के बाद पालिका की स्वास्थ्य व्यवस्था को अलर्ट मोड़ में रखा गया है। पालिका के स्वास्थ्य विभाग प्रमुख डॉ.बुशरा सैय्यद के मुताबिक शहर में संदिग्ध मरीजों में से 44 लोग संक्रमित पाए गए है और उनमें से 2 की मौत हो चुकी है। इस संबंध में भिवंडी शहर के कुल 16 नागरिक स्वास्थ्य केंद्रों को सतर्क कर खसरे के लक्षण मिलने पर टीका करण करने की मुहिम शुरू की गई है। जिन क्षेत्रों में पांच से अधिक मरीज पाए जाते है। उन्हें संवेदनशील क्षेत्रों माना जा रहा है। ऐसे क्षेत्रों में विशेष टीकाकरण अभियान पर जोर दिया गया है। जिस क्षेत्र में रोगी पाऐ जा रहे है उन क्षेत्रों में पूर्व में टीकाकरण नहीं किया गया था। इस प्रकार की शुरूआती जानकारी मिल रही है। डॉ.बुशरा सैय्यद ने नागरिकों से अपील की है कि बच्चों को 9 महीने से 5 साल के बीच समय पर दो खुराक देना आवश्यक है अगर माता - पिता द्वारा अपने बच्चों को खसरा का टीका नहीं दिलाया गया हो तो ऐसे बच्चों को तत्काल नजदीकी नागरिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर टीकाकरण करवाऐ।भिवंडी महानगर पालिका क्षेत्र के 16 नागरिक स्वास्थ्य केंद्रों में से 12 सिविल स्वास्थ्य केंद्र विभागों को 5 हजार से अधिक रोगियों की उपस्थिति के कारण संवेदनशील क्षेत्रों के रूप में जाना जाता है। स्लम क्षेत्रों में विशेष मुहिम शुरुआत कर टीकाकरण करने की आवश्यकता है।शरीर पर लाल धब्बे दिखना, बुखार खसरा के प्राथमिक लक्षण है। ऐसे रोगियों को विटामिन ए की दो खुराक देने से उनकी प्रतिरक्षा प्रणाली में वृद्धि होगी और रोगी जल्द खसरा रोग से ठीक हो सकता है। भिवंडी शहर में लगभग 80 हजार बच्चे खसरा के टीका के पात्र है। तीन महिने पहले हुए सर्वेक्षण में खसरे के टीकाकरण की पहली खुराक नहीं लेने वाले बच्चों की संख्या 3200 हजार है। वही पर मात्र 2300 बच्चे खसरा के टीके का पहला डोस लिया है। वही पर 5500 बच्चे खसरे के टीका से वंचित है। टीका नहीं लेने वाले बच्चों का पालिका के स्वास्थ्य विभाग द्वारा तलाश की जा रही है। इस रोग से पीड़ित बच्चों को दूसरे बच्चे से दूर रखे।इस संबंध में आंगनवाडी सेविका, स्कूल के स्वयं सेवी संगठन के सहयोग से जनजागरूकता फैलाई जा रही है। पालिका के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बुशरा सैय्यद ने बताया है कि खसरे के टीकाकरण के लिए पालिका के स्वास्थ्य विभाग ने धार्मिक गुरु, पुजारियों, निजी चिकित्सा पेशेवरों और स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से खसरे के खिलाफ लड़ाई लड़ी जा रही है।
रिपोर्टर