मैनेजर पर ८ लाख रूपये का माल चोरी का मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी ग्रामीण परिसर के दापोडा गांव में गोदाम क्षेत्र होने के कारण मुंबई सहित अनेक शहरों के व्यापारी इन गोदामों में अपना माल इकट्ठा करके रखते है। इन्हीं गोदामों से माल की सप्लाई दूसरे शहरों में की जाती है। ऐसे ही गोदाम की देखभाल करने वाले मजदूर ने गोदाम से 8 लाख रूपये कीमत के माल चोरी कर बिक्री करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसकी जानकारी मिलने पर व्यापारी ने गोदाम की देखभाल करने वाले के खिलाफ नारपोली पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर भादंवि की धारा 381 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुलाबा मुंबई निवासी दिनेश अर्जुन पंजाबी का दापोडा गांव के पारस कंपाउंड स्थित बी -13 में गिफ्ट सामग्री का गोदाम है। इस गोदाम में गिफ्ट के मग, वीयर गिलास, एक प्लेट प्रेस प्रिंटिंग मशीन कुल 8 लाख रूपये कीमत के माल गोदाम की देखभाल करने वाले मजदूर गौरव हरेश गंगवाणी (22) ने जून 2020 से जुलाई 2022 के दरमियान अपने आर्थिक फायदे के लिए बिक्री कर दिया जिसकी जानकारी होने पर उन्होंने गंगवाणी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। जिसके आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक व्ही, बी, बढे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट