
राकांपा नेता के अवैध दीवार पर पालिका का हथौड़ा
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 29, 2022
- 592 views
भिवंडी।। भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक चार अंर्तगत नवीन गौरीपाडा,दरगाह रोड़ पर स्थित मकान नंबर 1015 के नीचे भिवंडी राकांपा नेता ने दुकानदारों का रास्ता बंद कर दीवार बना ली थी। जिसके कारण लगभग आधा दर्जन से ज्यादा दुकानदारों के समाने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया था। हालांकि स्थानीय दुकानदारों ने राकांपा नेता ग्यासूद्दीन अंसारी की इस अवैध दीवार को तोड़ देने की शिकायत पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक चार के सहायक आयुक्त से की थी। इस दरमियान राकांपा नेता भिवंडी कोर्ट से दीवार नहीं तोड़ने के लिए स्थगित आदेश ले लिया था। जिसके कारण पालिका प्रशासन इस अवैध दीवार की तोड़ नहीं सकी थी। दुकानदार रेहान खान व राकांपा नेता के बीच कोर्ट में चली लंबी लड़ाई के बाद भिवंडी कोर्ट ने अवैध दीवार पर दिये गये स्थगित आदेश को रद्द कर दिया। प्रभाग समिति चार के सहायक बालाराम जाधव मे पालिका आयुक्त विजय कुमार म्हसाल, अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे, उपायुक्त मुख्यालय दीपक पुजारी के मार्गदर्शन में इस अवैध दीवार पर डीपीएल फोलो कर राकांपा नेता को स्वयं खर्चे से अवैध दीवार को तोड़ देने के लिए नोटिस जारी किया था किन्तु उन्होंने अपनी दीवार नहीं तोडी। जिसके कारण आज मंगलवार को सहायक आयुक्त बालाराम जाधव, कार्यालय अधीक्षक संजय पुर्णाथी व बीट निरीक्षक महेन्द्र जाधव ने अतिक्रमण पथक के साथ भोईरवाडा पुलिस से बंदोबस्त लेकत इस अवैध दीवार को तोड़ दिया है।
रिपोर्टर