फैली गंदगी साफ करने व कचरा उठाने की मांग - पूर्व नगरसेविका खान नादिया इरशाद

भिवंडी।। भिवंडी पालिका क्षेत्र में समय पर कचरा की ढुलाई व साफ सफाई ना होने से जहां नागरिक परेशान है। वहीं पर कचरा इकट्ठा होने वाले स्थानों पर ज़मीन दलदल में परिवर्तित हो गई है। जिसके कारण कभी भी बढ़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता। प्रभाग समिति क्रमांक दो अंर्तगत दिलसाद होटल के सामने बीएमसी पाइप लाईन के किनारे भारी मात्रा में कचरा इकट्ठा हुआ है। जिसकी सफाई वर्षों से नहीं हुई है। गंदे नाले का पानी मैदान में बहने से पूरी ज़मीन दल दल नुमा हो गई है। इसी मैदान के पास शांतिनगर का स्लम क्षेत्र है। जिसके कारण कभी भी बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता। इस क्षेत्र की पूर्व नगरसेविका व सभापति खान नादिया इरशाद ने पालिका आयुक्त विजय कुमार म्हसाल व स्थानीय सपा विधायक रईस कासिम शेख को निवेदन पत्र देकर मांग किया है कि नाले के बगल कचरा इकट्ठा होने के कारण मैदान की जमीन दलदल हो गई है। इस मैदान से कचरे की सफाई कर और दलदल में मिट्टी डालने से पूरा परिसर सुसज्जित हो जायेगा। यही नही कचरे से निकलने वाली बदबू भी समाप्त हो जायेगी। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट