सुईथाकला विकास खंड में सड़क की दयनीय स्थिति

सुइथाकला (जौनपुर )  । जौनपुर जनपद के सुइथाकला विकासखंड के सरपतहां थाने से पट्टीनरेंद्रपुर जाने वाली सड़क में से  जूनियर हाई स्कूल विद्यालय सुइथाकला  व बाल संरचना संस्थान लालापुरके पास से गुजरते हुए शाहगंज रुधौली मार्ग में जाकर मिलने वाली सड़क की हालत बहुत खराब है ।खास बात यह है कि उत्तर प्रदेश सरकार के सड़क गड्ढा मुक्त अभियान के सालों बीत जाने के बावजूद अभी भी गड्ढा युक्त ही है । प्रतिदिन हजारों स्कूली बच्चों और क्षेत्रीय लोगों का इस सड़क से गुजरना होता है फिर भी इस सड़क का खस्ताहाल होना बड़ी प्रशासनिक लापरवाही है।


इसे प्रशासन की लापरवाही ही कही जाएगी कि सरकारी फरमान जारी होने के बावजूद इस सड़क पर अभी तक किसी भी तरह का कोई कार्य नहीं हुआ है । यह सड़क इतनी अधिक गड्ढा युक्त है कि सड़क तो कहीं दिखती ही नहीं है । फिर भी पता नहीं क्यों विभागीय लोगों को यह सड़क नजर नहीं आई । आए दिन उबड़ खाबड़ पत्थरों से साइकिल व बाइक चालक लड़खड़ाकर गिरकर चोटिल होते रहते हैं ।जब सुइथाकला विकास खंड कार्यालय से 2किमी तथा सरपतहाँ थाने से 1किमी की दूरी पर स्थित यह सड़क प्रशासनिक कर्मचारियों को नजर नहीं आई तो अन्य ग्रामीण सड़कों की क्या बात की जाये। कुछ दूरी तक यह सड़क नहर के किनारे से भी गुजरती है जिससे स्कूली बच्चों के लड़खड़ाकर नहर में गिरने का डर भी बना रहता है। क्षेत्र के लोग लम्बे समय से इस सड़क के पुनर्निर्माण की आशा लगाए बैठे हैं किन्तु अब तक की सरकारों ने इसपर ध्यान नहीं दिया और लोगों को लगने लगा है कि शायद इस सरकार में भी उनकी उम्मीद पूरी नही होगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट