
पाॅवरलूम कारखाने की लिफ्ट टूटने से एक मजदूर की मौंत
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 01, 2022
- 368 views
भिवंडी।। शहर से सटे खोणी गांव के एक पॉवर लूम कारखाने की लिफ्ट टूटने से एक मजदूर की मृत्यु होने की घटना घटित हुई है। इस घटना की जानकारी मिलने पर निजामपुर पुलिस ने कारखाना मालिक सहित लिफ्ट तैयार करने वाले मालिक के खिलाफ भादंवि की धारा 304(अ),287. के तहत मामला दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हसमुख डायाभाई पटेल का खोणीगांव के सर्वे नंबर 7/1, मकान नंबर 2257 में पॉवर लूम का कारखाना है। इस कारखाने की इमारत के ऊपरी मंजिल से माल उतारने व माल चढ़ाने के लिए उन्होंने लिफ्ट लगाकर रखा हुआ था। लगभग 50 फुट उंची लिफ्ट लगाने के लिए उन्होंने किसी प्रकार की अनुमति नहीं ली थी। इस लिफ्ट से उपरी मंजिल पर माल चढ़ा रहे मजदूर पवनकुमार केशव प्रसाद सहानी (46) निवासी कोनगांव की लिफ्ट के वायर टूटने से दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलने पर घटना स्थल पर पहुँची निजामपुर पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव विच्छेदन के लिए स्वं इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल भेज दिया। वही पर सहायक पुलिस निरीक्षक रामा जैतु धोंडगा की शिकायत पर कारखाना मालिक हसमुख डायाभाई पटेल व लिफ्ट लगाने वाले राजेश कुमार श्रीकांत यादव के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया। जिसकी जांच पुलिस निरीक्षक (गुन्हे) दिप बने कर रहे है।
रिपोर्टर