बिना नंबर की डंपर का ब्रेक फेल, ड्राइवर की मौत

भिवंडी।। भिवंडी यातायात पुलिस की लापरवाही से शहर में अनेक वाहन बिना नंबर प्लेट के चलाऐ जा रहे है। यही नहीं कई एक्सपायरी वाहन भी रोड़ पर फराटे मारते हुए दौड़ते दिखाई पड़ते है। ऐसे ही बिना नंबर वाली डंपर का ब्रेक फेल होने के कारण जहां तीन से चार वाहनों को टक्कर मारती हुई डिवाइडर से टकरा जाने की घटना कल दोपहर तीन बजे के दरमियान देवजीनगर में घटित हुई है। इस दुर्घटना में डंपर ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाने की कोशिश की, किन्तु वह डंपर के पहिये की चपेट में आने से घटना स्थल पर उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार कालवार गांव निवासी श्रीराम बाबु गुंजाल (48) डंपर लेकर देवजीनगर रास्ते से कालवार गांव की तरफ जा रहा था। इसी दरमियान नारपोली देवजीनगर में डंपर का ब्रेक फेल हो गया। डंपर चला रहे ड्राइवर गुंजाल ने जान बचाने के ड्राइवर सीट से नीचे कूदा गया। इसी दरमियान वह अपने ही डंपर के पहियों के चपेट में आ गया। जिसके कारण उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। नारपोली पुलिस ने दिनेश राजेश पटेल की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक लक्ष्मण चव्हाण कर रहे है।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट