थाना परिसर में लगा जनता दरबार पुराने मामले का हुआ निष्पादित

संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। कुदरा थाना परिसर में लगा जनता दरबार पुराने मामले हुआ निष्पक्ष रुप से निष्पादित। आपको बताते चलें कि बिहार सरकार के निर्देशानुसार, भूमि संबंधित मामले के निपटारे हेतु हर शनिवार की तरह इस शनिवार को भी, अंचल पदाधिकारी एवं थाना अध्यक्ष के संयुक्त बैठक में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें की भूमि संबंधित मामले के निपटारे हेतु अंचल के आवेदकों द्वारा दो नए मामले के लिए आवेदन दिया गया। एक पुराने मामले को उपस्थित पदाधिकारियों के द्वारा दोनों पक्षों की बात सुनते, समझते व साक्ष्य को देखते हुए निष्पक्ष रूप से निष्पादित किया गया।वही नए मामले में द्वितीय पक्ष  की उपस्थितिना होने की वजह से, अगले शनिवार के लिए समय दिया गया। साथ ही द्वितीय पक्ष को उपस्थित होने हेतु नोटिस निर्गत किया गया। अंचल पदाधिकारी द्वारा आवेदकों को यह सूचित किया गया कि, आवेदक विवादित भूमि संबंधित दस्तावेज, अपना आधार कार्ड, मोबाइल नंबर एवं द्वितीय पक्ष का नाम पता एवं मोबाइल नंबर अवश्य लाएं जिससे कि मामले की सुनवाई में एवं द्वितीय पक्ष को सूचित करने में परेशानियों का सामना ना करना पड़े।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट