
भिवंडी महानगर पालिका का लोकशाही दिन संपन्न प्रभाग समिति पांच में मिली दो निर्माणाधीन अवैध इमारतों की शिकायतें
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 06, 2022
- 425 views
भिवंडी।। प्रत्येक मास के पहले सोमवार के दिन होने वाली भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका का लोकशाही दिन पांच दिसम्बर सुबह 11 बजे पालिका के मुख्य इमारत के तीसरे मंजिल पर स्थित आयुक्त कॉन्फ्रेंस हॉल में उपायुक्त (मुख्यालय) दीपक पुजारी के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। प्रभाग समिति क्रमांक पांच में निर्माणाधीन अवैध इमारतें की दो शिकायतें प्राप्त हुई थी। इन शिकायतों को संज्ञान में लेकर उपायुक्त (मुख्य) दीपक पुजारी ने तत्काल कार्रवाई करने के लिए संबंधित प्रभाग के सहायक आयुक्त को निकल निर्देश दिया है।इस बैठक में शासन के परिपत्र नुसार पूर्व राष्ट्रपति स्वं.डाॅ.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम के जन्मदिन के अवसर पर 15 नवंबर से 15 दिसम्बर तक पठन प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया जायेगा। शासन निर्णय के अनुसार मराठी लोगों के बीच मराठी पढ़ने के लिए प्रेरणा पैदा करने और पढ़ने के प्यार के बारे में जन जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से महानगर पालिका द्वारा पठन प्रेरणा दिवस और भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका के स्थापना 16 दिसम्बर 2022 को 21 वर्ष पूर्ण हो रहा है। इस दिन विभिन्न कार्यक्रम कला और संस्कृति कार्यक्रम जैसे रंगमंच, नुक्कड़ नाटक, नाटक, नृत्य, समूह नृत्य, गीत गायन, मिमिक्री, एकल अभिनय, वाद्य यंत्र बजाना, बांसुरी बजाना, कविता पढ़ना या अन्य वाद्य यंत्र बजाना जैसे अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। साथ ही शासनादेश के निर्देशानुसार महानगर पालिका स्तर पर लोकशाही दिवस के दिन नागरिकों के निवेदन स्वीकार नहीं की जाते है। इसके लिए नागरिकों को लोकशाही दिन के 15 दिन पूर्व निवेदन की तीन प्रति कार्यालय में जमा करना अनिवार्य है। अगला लोकशाही दिवस 02 जनवरी 2023 को प्रातः 10:00 बजे महानगर पालिका मुख्यालय के तृतीय तल पर स्थित आयुक्त सभागृह हाल में आयोजित किया जायेगा। इसके लिए नागरिक अपनी शिकायतें / निवेदन 16 दिसंबर 2022 से पहले महानगर पालिका के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में जमा करवा दे। परन्तु ध्यान रहे कि आवेदन जमा करने के समय प्रत्येक आवेदन के साथ फॉर्म 1(बी) की तीन प्रतियां जमा करनी होगी। जिसका फार्म सूचना और जनसंपर्क विभाग में उपलब्ध है। आवेदकों को एक आवेदन में केवल एक शिकायत दर्ज करनी होगी। एक से अधिक शिकायत वाले आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इसके आलावा विभिन्न न्यायालयों सहित लोक आयुक्तों के पास प्रलांबित शिकायतें,सूचना का अधिकार सेल के तहत आने वाले मामले और संस्था व राजनीतिक दलो के लेटरहेड पर आवेदन या शिकायतें स्वीकार नहीं की जाएंगी। इस प्रकार की जानकारी पालिका के माहिती व जनसंपर्क अधिकारी सुनिल धाऊ झलके ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।
रिपोर्टर