राकांपा सेवा दल सहित पत्रकार संगठना द्वारा महापरिनिर्वाण दिवस पर डाॅ.बाबा साहेब को नमन

भिवंडी।। भिवंडी शहर के नागरिकों सहित विभिन्न पार्टियों के पदाधिकारी, पत्रकार संगठना, सामाजिक संगठना के सदस्यों द्वारा भारत रत्न व संविधान के रचनाकार डाॅ. बाबा साहेब आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर पुराने महानगर पालिका मुख्यालय के सामने स्थित बाबा साहेब के पुतले पर पुष्पहार अर्पित कर नमन किया गया। डाॅ. भीमराव आंबेडकर का जन्म महू में  14 अप्रेल 1891 को हुआ था। बाबा साहेब आंबेडकर भारतीय इतिहास के ऐसे महान व्यक्ति है जिन्होंने दलित समाज को सामाजिक अधिकार दिलाने के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित करके एक अनोखी पहचान बनाई। डाॅ.बाबा साहेब का 6 दिसम्बर 1956 को दिल्ली में निधन हो गया था। जिनका 7 दिसम्बर को मुंबई के चैत्यभूमि में बौद्ध शैली में अंतिम संस्कार किया गया। उन्होंने अपने मृत्यु के पहले 14 अक्टूबर 1956 को लाखों अनुयायियों के साथ बौद्ध धर्म स्वीकार कर लिया था। डाॅ. बाबा साहेब को श्रद्धांजलि देने के लिए 6 दिसम्बर को उनकी पुण्यतिथि पर महापरिनिर्वाण दिवस मनाया जाता है।राकांपा सेवा दल के भिवंडी शहर अध्यक्ष देवानंद गौड ने अपने सहयोगी परवेज़ खान, रियाज खान, जसवंत गौड, संतोष कुमार राय, फारूक अंसारी, जमीम मामा,रामेश्वर पांडे, असलम शाह आदि के साथ डाॅ. बाबा साहेब के पुतले पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। इसी तरह पत्रकार जुबेर मोमिन ने पत्रकार साथियों के साथ बाबा साहेब के पुतले पर पुष्पहार अर्पित कर अभिवादन किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट