शांतिनगर पुलिस थाना सीमा अंर्तगत चल रहे जुआर अड्डों को तत्काल बंद करने की मांग - राकांपा सेवादल  

भिवंडी।। भिवंडी पुलिस उपायुक्त परिमंडल -2 अंर्तगत शांतिनगर पुलिस थाना परिसीमा अंर्तगत बाबला कंपाउंड, शफीक कंपाउंड, गैलेक्सी सिनेमा हाल के पीछे चौहान कालोनी, गायत्रीनगर, आमपाडा व वंजारपट्टी नाका के पास स्थित ट्रैफिक स्वीट दुकान के पीछे चल रहे अवैध जुआर अड्डों को तत्काल बंद करने की मांग भिवंडी राकांपा सेवादल के शहर अध्यक्ष देवानंद गौड ने शांतिनगर पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस को निवेदन पत्र देकर किया है। हालांकि इसके पूर्व भी इन अवैध जुआर अड्डों को बंद करवाने के लिए भिवंडी सपा विधायक रईस कासिम शेख ने तत्कालीन पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण से मुलाकात कर निवेदन पत्र दे चुके है जिसके कारण कुछ दिनों तक शहर के सभी जुआर अड्डे बंद रहे थे। किन्तु गत माह से जुआर अड्डों पूर्व की भांति ही उसी जगह उसी तरह से शुरू हो चुके है। राकांपा सेवा दल के भिवंडी शहर अध्यक्ष के निवेदन पत्र के अनुसार इस जुआर अड्डों पर मजदूर अपनी पूरे दिन की कमाई जुआर में हार जाते है यही नही मजदूरों की जुआर की लत लग गई है। जिसके कारण उनका परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच चुका है। पुलिस के संरक्षण में चल रहे जुआर अड्डों पर माफिया राज होने के कारण आऐ दिन मजदूरों के साथ मारपीट की जाती है। यही नहीं माफिया बकायदे कार्यालय खोलकर जुआर अड्डे चलवा रहे है। ऐसे जुआर माफियों को शहर से तड़ीपार करने की मांग देवानंद गौड़ ने किया है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट