
महिला फुटबॉल के दो टीमों में हुआ शानदार मुकाबला सासाराम की टीम 02-01 से हुआ विजयी
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Dec 11, 2022
- 255 views
जिला- संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट
कैमूर ।। जिला पुलिस की सुनहरी पहल के तहत महिला टीम फुटबॉल टूर्नामेंट में, रविवार को करमचट थाना क्षेत्र के सवार गांव स्थित खेल मैदान में, करमचट थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह उर्फ सिंघम अध्यक्षता में, सासाराम महिला फुटबॉल टीम एवं पाटलिपुत्र महिला फुटबॉल टीम के बीच हुआ शानदार मुकाबला। दोनों टीमों का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा। दर्शकों द्वारा बच्चियों के मनोबल को बढ़ाया गया। अंत समय तक सासाराम की टीम 02-01 के मुकाबले से विजयी घोषित हुआ।अतिथि के तौर पर विधायक भरत बिंद क्षेत्रीय अन्य जनप्रतिनिधि के साथ ही हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित रहें।
रिपोर्टर