
भिवंडी पालिका के डंपिंग ग्राउंड से 40 हजार परिवारों को जीवन का खतरा
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 13, 2022
- 358 views
भिवंडी।। भिवंडी के चविंद्रा ग्राम पंचायत में स्थित पालिका के डंपिंग ग्राउंड से लगातार निकलते धुंआ व धूल से आस पास बसे 40 हजार परिवारों की जिंदगी खतरे में पड़ गई है। इस डंपिंग ग्राउंड के आसपास बनी बस्तियां चंविद्रा, पोगांव,रामनगर, फातमा नगर,नागांव आदि परिसरों में रहने वाले डंपिंग ग्राउंड के निकलते धुंआ में सांस लेने के लिए मजबूर है। जिसके कारण स्थानिकों ने वर्ष 2011 में डंपिंग ग्राउंड को बंद करने की मांग करते चले आ रहे है। बतादें कि चविंद्रा गांव के आरक्षण क्रमांक 115, सर्वे नंबर 07 पैकी 106 पैकी के कुल 6.10 हेक्टेयर जमीन पर पालिका प्रशासन ने सिटी पार्क ख़ातिर आरक्षित किया था। किन्तु पिछले 20 वर्षों से इस आरक्षित जमीन पर सिटी पार्क नहीं बनाया गया। डंपिंग ग्राउंड के आसपास रहने वाले इस जमीन पर कब्जा कर झोपड़ियां बना ली है। जिसके कारण यह जमीन अब सिकुड़ कर केवल 5.75 हेक्टेयर रह गई है। इसी जमीन पर पालिका प्रशासन द्वारा कचरा डंप किया जाता है। डंपिंग ग्राउंड के आसपास अनेक रहिवासी बस्तियां है। इन बस्तियों में लगभग 40 हजार परिवार जीवन यापन करते है किन्तु डंपिंग ग्राउंड में लग रही बराबर आग से धुंआ व दुर्गंध इनके घरों तक पहुँच रही है। यही नहीं वाहनों से गिरते कचरे के कारण पूरा परिसर में मखियों का बसेरा बना हुआ है। स्थानिकों ने अभी हाल में ट्रक ड्राइवरों को कचरा डालने से मनाही कर दिया था। हालांकि अभी भी लगी आग से निकलते धुआं से नागरिकों को अनेक प्रकार की परेशानियां से गुजरना पड़ रहा है।
रिपोर्टर