एड्स दिवस पर जन जागरूकता रैली व मार्गदर्शन शिविर का आयोजन

भिवंडी।। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर भारत सरकार युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय,नेहरू युवा केंद्र ठाणे व जिला एड्स रोकथाम एवं नियंत्रण कक्ष, सामान्य अस्पताल ठाणे के अंतर्गत आधार सामाजिक संस्था भिवंडी एवं स्वयं सिद्धि डिग्री नाइट कॉलेज के विद्यार्थियों के सहयोग से एड्स के प्रति जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने रैली के माध्यम से जनता को जागरूक किया । यह रैली स्वयं सिद्धि डिग्री नाइट कॉलेज से होकर भादवड पाईपलाइन होते हुये वापस कॉलेज पर समापन हुआ। जिसके बाद कॉलेज में उपस्थित मान्यवरों ने सभी विद्यार्थियों को एच.आई. व्ही./एड्स के कारण व लक्षण ,प्रतिबंध व उपचार पर मार्गदर्शन किया गया। उक्त अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ.गोरखनाथ शिखरे,शांतीनगर पुलिस ठाणे के पुलिस निरीक्षक नितिन सूर्यवंशी, सामान्य अस्पताल ठाणे के जिला अधीक्षक अशोक देशमुख, इंद्रा गांधी अस्पताल की काउंसलर तृप्ति चौधरी, सामाजिक आधार सामाजिक संस्था के अध्यक्ष अरविंद जैसवार , राज्य युवा पुरस्कार - महाराष्ट्र सरकार और अध्यक्ष - महाराष्ट्र युवा संघ के अध्यक्ष अजीत कारभारी , प्रशांत जाधव, श्रीकांत कामूर्ति, मयूर बामने आदि लोगों के साथ कॉलेज के सभी शिक्षक उपस्थित थे। अंत में सभी युवा विद्यार्थियों को एड्स बचाव व जन जागरुकता के लिये शपथ दिलाई गई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट