
अतिक्रमण व अवैध इमारत पर पालिका प्रशासन ने चलाया जेसीबी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 14, 2022
- 342 views
भिवंडी।। भिवंडी मनपा क्षेत्र में अवैध निर्माण कार्य पर रोक लगाने के लिए पालिका के प्रशासक व आयुक्त विजय कुमार म्हसाल व अतिरिक्त आयुक्त ओम प्रकाश दिवटे ने सख्त कदम उठाने हुए अतिक्रमण व अवैध निर्माण को तत्काल निष्कासित करने के लिए सभी वार्ड अधिकारियों को निर्देश जारी किया है। इसी क्रम में प्रभाग समिति क्रमांक तीन के सहायक आयुक्त सोमनाथ सोष्टे ने उपायुक्त (मुख्यालय) दीपक पुजारी के मार्गदर्शन में अवैध बांधकाम सहित एक अतिक्रमण बांधकाम के खिलाफ जेसीबी के माध्यम से तोड़क कार्रवाई की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लोहटी कंपाउंड स्थित पुराने मकान नं. 359 को तोड़ कर मकान मालिक द्वारा इमारत बनाने के लिए कालम बनाने का काम शुरू किया गया था। जिसकी जानकारी मिलने पर सहायक आयुक्त सोमनाथ सोष्टे ने मकान मालिक को नोटिस जारी कर इमारत बनाने संबंधी कागज़ पत्र की मांग की और इसकी सुनवाई रखकर निर्माणाधीन इमारत को अवैध घोषित कर दिया। जिसे मंगलवार सुबह अतिरिक्त पथक व जेसीबी के साथ इस निर्माणाधीन इमारत के सभी कालम जमीनदोस्त कर दिया। इसी तरह इसी परिसर में पुराने मकान नंबर 285 के मकान मालिक ने इमारत दुरुस्ती का परवानगी लेकर इमारत के ऊपरी हिस्सों में पतरा शेड का अवैध बांधकाम कर रहा था। जिसकी जानकारी मिलने पर उक्त पतरा शेड व लोहे के एंगल को तोड़ दिया है। इस कार्रवाई से पूरे परिसर में हड़कप मचा हुआ है।
रिपोर्टर