
सरकारी राशन दुकान क्र. 37 फ 189 बना इलेक्सन स्टंड - रवि गर्गे
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 15, 2022
- 454 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर में राशन दुकानदारों का भष्ट्राचार चरम पर है। सरकारी अनाज वितरण करने वाले दुकान मालिकों से नौकरनामा बनवाकर अथवा दुकान भाड़े पर लेकर शहर की आधी दुकानें राशन माफियों द्वारा चलवाई जा रही है। जिसके कारण एक ही स्थान पर एक से अधिक दुकानें एक साथ चलवाकर जमकर सरकारी अनाज की कालाबाजारी होती रही है। बारकिया कंपाउंड में दुकान क्रमांक 37 फ 189 में निलंबित दुकान 37 फ 89 को जोड़ दिया गया। कार्ड धारकों ने स्थानीय पूर्व नगरसेवक इमरान वली मोहम्मद खान से सरकारी अनाज की दुकान समय पर खुलने और अनाज की कालाबाजारी करने की शिकायतें की थी। इस समस्या को देखते हुए नगरसेवक ने कार्ड धारकों के साथ राशनिक अधिकारी रवि गर्गे से मुलाकात कर दुकान का लाइसेंस रद्द करने व दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग किया था। जिसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि इस वायरल विडियो की सच्चाई जानने के लिए राशनिक अधिकारी रवि गर्गे से मोबाइल द्वारा संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि बारकिया कंपाउंड स्थित दुकान क्रमांक 37फ 189 का मुद्दा एक चुनावी स्टंड है दो भावी उम्मीदवार द्वारा अपना वोट बैक खातिर इस प्रकार का काम किया जा रहा है। पूर्व नगरसेवक इमरान वली मोहम्मद खान और इसी वार्ड क्षेत्र से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे समाजसेवक हमीद शेख के बीच वर्चस्व का टकराव शुरू है। परन्तु कार्ड धारकों की शिकायत के बाद अनाज का वितरण करवाया दिया गया है। इस संबंध में दुकानदार लक्ष्मण घाडगे से संपर्क करने की कोशिश की गई किन्तु उनसे संपर्क नहीं हो सका।
रिपोर्टर