नरेगा पार्क की परिकल्पना को दिशा देने जमीन पर बैठे राजगढ़ सांसद

राजगढ़ ।। राजगढ़ के मोहनपुरा डेम पर विकसित हो रहे नरेगा पार्क की रणनीति के लिये सांसद श्री रोडमल नागर समूह महिलाओं के बीच जमीन पर बैठे।  गत दिवस पार्क का अवलोकन करने पहुंचे सांसद श्री नागर ने अधिकारियों एवं समूह महिलाओं के बीच बैठकर कार्यो की समीक्षा की एवं आगामी रणनीति पर चर्चा की। सांसद श्री नागर महिलाओं के बीच जमीन पर बैठ कर पार्क की परिकल्पना एवं समूह की भूमिका पर चर्चा की।

उल्लेखनीय है कि मोहनपुरा डैम के समीप उद्यानिकी के आदर्श मॉडल के रूप में नरेगा पार्क विकसित किया जा रहा है। इस पार्क में उद्यानिकी के उत्कृष्ट पौधे लगाने के साथ कृषि में नवाचार के मॉडल तैयार किए जाएंगे। इस पार्क का उद्देश्य किसानों के लिए ऐसा आदर्श मॉडल तैयार करना है, जहां से प्रशिक्षित होकर किसान अपने खेत में सुधार कर सके।  इस पार्क का विकास रोजगार गारंटी योजना के तहत किया जा रहा है। इसकी निर्माण संस्था आरईएस है। गतिविधियों का संचालन आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूह द्वारा किया जाएगा। उद्यान की कार्यों के लिए तकनीकी मार्गदर्शन का कार्य जैन ऐरिकेशन के माध्यम से किया जा रहा है। 

अभी तक इस 5 एकड़ के पार्क  में अभी तक 700 अनार, 352 जामफल, 162 आम, 25 चीकू, 50 करौंदी, 249 नीबू एवं 50 बॉस के उत्कृष्ट पौधे रोपित किये गए  है। इसमे ड्रिप के माध्यम से पानी एवं दवाई देने का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा आजीविका बाजार भी यहां तैयार किया गया है। सांसद श्री नागर के साथ श्री मनोज हाड़ा सहित श्री जैन ऐरिकेशन, आरईएस एवं आजीविका मिशन के अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट