कमला दीदी व ओम प्रकाश भाई जी की मनाई पुण्यतिथि

तलेन ।। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय तलेन सेंटर पर  गुरुवार को जोनल इंचार्ज आदरणीय ब्रह्मा कुमार ओम प्रकाश भाई जी एवं आदरणीय कमला दीदी जी की पुण्यतिथि  का कार्यक्रम  मनाया गया  दोनों विभूति के जीवन पर प्रकाश डालते हुए वीके देव दीदी ने कहा कि भाई जी अनेक प्रतिभा के धनी थे सरलता मधुरता गंभीरता और रमणिका का अद्भुत मिश्रण थे वह एक नामी,इकोनामी, निमित्त और निर्माण थे 

 उनके सानिध्य में आने मात्र से ही एक आलोकिता का अनुभव होता था उनका आभामंडल दूसरों को अपनी और आकर्षित करता था ज्ञान का प्रकाश स्तंभ बन उन्होंने चाहुमुखी सेवाओं का विस्तार किया एमपी और छत्तीसगढ़ मैं कई सेंटर का निर्माण उन के सानिध्य में हुआ 

बाल काल से ही भाई जी  अपना जीवन  ईश्वरीय सेवा अर्थ अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दीया एवं अन्य कई भाई बहनों का भी जीवन  आध्यात्मिक ज्ञान रूपी संजीवनी बूटी देकर मूर्छित से सुरजीत किया 

 अंत में संस्था से जुड़े सभी भाई बहनों द्वारा परम श्रद्धेय आदरणीय ओम प्रकाश भाई एवं कमला दीदी  जी के निमित्त भोग लगाकर दीप प्रज्वलित कर श्रद्धा सुमन  अर्पित कर सभी भाई बहनों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट