रामानुजन की जयंती पर सरस्वती विद्या मंदिर में मनाया गणित दिवस

पचोर ।। नगर में संचालित सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में महान गणितज्ञ  रामानुजन को उनकी जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया। विद्यालय के प्राचार्य पीयूष राठौड़ ने बताया कि विद्यालय में गणित विषय के आचार्य श्रीमति खुशबू दरेकर ,मोहन बरवाल, जितेन्द्र राजपूत,रोनक खत्री तथा राखी शर्मा ने विद्यार्थियों के माध्यम से  विभिन्न में गणित आकृति जैसे त्रिभुज, आयत, वर्ग, शंकु, जोड़,  गुणा, भाग आदि गणितीय आकृति की मानव श्रखंला बनाई एवं गणित विषय से सम्बंधित गतिविधियों भी की गई जिसमें गणित रंगोली, गणित व्यंजन गतिविधि, गणित पोस्टर, कविता , गीत आदि गतिविधि छात्र - छात्राओं के माध्यम से प्रस्तुत की गई  । इसके पश्चात विद्यालय के  गणित आचार्य  मोहन बरवाल, रौनक खत्री ने रामानुजन के जीवन - चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रामानुजन महान गणितज्ञ हुए ।उन्होंने हजारों गणित की प्रमेय लिखी वह जब पढ़ते थे, तो सबसे श्रेष्ठ प्रदर्शन गणित में ही करते थे । अंत मे रामानुजन के जीवन पर आधारित डाक्यूमेंट्री भी विधार्थियों को दिखाई गई ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट