टिशू पेपर के गोदाम में भीषण आग

भिवंडी।। भिवंडी के नारपोली पुलिस थाना सीमा अंर्तगत दापोडा गांव के कृष्णा कंपलेक्स स्थित एक टिशू पेपर गोदाम में भीषण आग लगने की घटना आज शनिवार दोपहर 12  बजे के दरमियान घटित हुई है। इस आगजनी में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है किन्तु देखते देखते थोड़ी देर में पूरा गोदाम जलकर राख हो गया। अग्निकांड की जानकारी मिलने पर भिवंडी पालिका की तीन दमकल गाडियां घटना स्थल पर पहुँच कर अथक प्रयास कर लगभग तीन घंटे के बाद आग पर काबू पाया। बतादें कि दापोडा गांव के कृष्णा कंपलेक्स में अरोनिया नामक कंपनी का टिशू पेपर की गोदाम थी। जिसमें आज दोपहर बाद अचानक आग लग गई। इस भीषण आग में लाखों रूपये का टिशू पेपर के रोल जल कर राख हो गये है‌। आग कैसे लगी इसकी जानकारी स्पष्ट नहीं हो सकी है।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट