चोरी की चार घटनाओं में मोबाइल, जेवर व दो वाहन चोरी

भिवंडी।।भिवंडी शहर व आसपास ग्रामीण परिसरों में दररोज चोरी व वाहन चोरी की घटनाएं घटित हो रही है जिसके कारण नागरिकों में अपने जान व माल को लेकर भय व्याप्त है। इसी क्रम में शांतिनगर परिसर के गुलजार नगर, हुनार अपार्टमेंट के नीचे गैलरी में मोबाइल पर काटून देख रही पांच वर्षीय झिकरा के हाथ से अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल छीन कर फरार होगा। जिसकी शिकायत मोहम्मद समीर नजीबुल्लाह अंसारी ने शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। निजामपुर पुलिस थाना अंर्तगत खड़क रोड़ निवासी वैशाली राजेश गायकवाड़ (50) एन. ई.एस. स्कूल की तरफ से तिलक चौक की ओर शादी में जा रही थी। जहां भीड़भाड़ का फायदा उठाकर अज्ञात चोर ने 72,100 रूपये कीमत के गहने व नकद चोरी कर लिया‌। जिसकी शिकायत उन्होंने निजामपुर पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। इसी तरह दो वाहन चोरी के मामले में गाला नगर, पालघर निवासी सुरेश कुमार सुर्यकुमार शाहू (27) अपनी ऑटो रिक्शा क्रमांक एम.एच.02 डी. के.8301 को खदान रोड़, हनुमान टेकड़ी के पास स्थित रशिद चिकन सेंटर के सामने लाॅक कर पार्किंग किया था। जिसे अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया। जिसकी शिकायत उन्होंने शहर पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। इसी तरह शांतिनगर पुलिस थाना अंर्तगत चंविद्रा रोड़ स्थित गायत्रीनगर परिसर से सौ.स्मिता जयेंद्र मोरे ने अपनी ऐक्टिवा मोटरसाइकिल घर के सामने पार्किंग किया था जिसे भी अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। जिसकी शिकायत उन्होंने शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज करवाई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट