भिवंडी पालिका में डॉ.भाऊसाहेब उर्फ ​​पंजाबराव देशमुख के जयंती समारोह का आयोजन

भिवंडी।। भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका मुख्यालय में शासन तथा  पालिका प्रशासक व आयुक्त विजय कुमार म्हसाल के निर्देशानुसार डाॅ.भाऊ साहेब उर्फ पंजाब राव देशमुख की जयंती समारोह का आयोजन किया गया। वही पर उप आयुक्त प्रणाली घोंगे ने डाॅ.भाऊ साहेब उर्फ पंजाब राव देशमुख के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अभिवादन किया। गौरतलब हो कि डॉ.भाऊसाहेब उर्फ ​​पंजाबराव देशमुख का जन्म अमरावती जिले के पापल गांव में 27 दिसम्बर 1898 को किसान परिवार में हुआ था।  उन्होंने उच्च शिक्षण ग्रहण करने के बाद देश के स्वतंत्रता के पूर्व हुए चुनाव में जीत हासिल की और 1936 में भारत के शिक्षा मंत्री बने। यही नहीं उन्होंने स्वतंत्र भारत में भारत के पहले केंद्रीय कृषि मंत्री (1952 से 1962) के रूप में भी कार्य किया। विदर्भ में शिक्षा प्रसार के लिए उन्होंने श्री.शिवाजी शिक्षा संस्थान की स्थापना की। इस संस्थान के पास पश्चिम विदर्भ यानी अमरावती जिले में 1,000 से अधिक स्कूल है उन्होंने कई कॉलेज, इंजीनियरिंग डिग्री के साथ-साथ डिप्लोमा तकनीकी कॉलेज, कृषि कॉलेज, मेडिकल कॉलेज शुरू करके शिक्षा के क्षेत्र में एक महान योगदान दिया.1950 में उन्होंने पुणे में लोक विद्यापीठ की स्थापना की, जिसके बाद उसी विद्यापीठ को आज के यशवंतराव चव्हाण महाराष्ट्र मुक्त विद्यापीठ में बदल दिया गया.इससे बहुत से लोगों ने शिक्षा प्राप्त की और आज भी शिक्षा का ज्ञान गंगा जारी है। शिक्षा और सामाजिक क्षेत्र में पंजाबराव देशमुख के जीवन पर लेखक बालकृष्ण डी.महात्मा ने पुस्तक रूप में "सूरज पर तूफान उठते हैं" नाटक लिखा उन्हें सम्मान देने के लिए विदर्भ के अकोला में कृषि विद्यापीठ को डाॅ.पंजाबराव देशमुख नाम दिया गया है। ऐसे महान पुरूष व देश के लिए काम करने वाले महापुरुष को भिवंडी पालिका द्वारा अभिवादन किया गया। इस अवसर पर सहायक आयुक्त प्रीति गाडे, प्रशासकीय अधिकारी नितीन पाटिल, मुख्य वैद्यकिय स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बुशरा सय्यद, विद्युत विभाग प्रमुख सुनिल पाटिल आदि पालिका के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। इस प्रकार की जानकारी पालिका के जनसंपर्क प्रमुख सुनील धाऊ झलके के प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट