दो फर्जी डॉक्टरों पर गैर इरादतन हत्या मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका के वैद्यकिय स्वास्थ्य विभाग द्वारा दो फर्जी डॉक्टरो के खिलाफ भोईरवाडा पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई गई है जो बिना डिग्री के ही क्लीनिक चला रहे थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ भादंवि की धारा 304(2), मेडिकल प्राॅक्टीशन एक्ट 1961 के कलम 33,36 के तहत मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पालिका के वैद्यकिय स्वास्थ्य विभाग को शिकायत मिली थी कि हमालवाडा, शिया मस्जिद के पीछे मोमिन मुशर्रफ नूर मोहम्मद अशरफी (46) और सौ. रायला मशर्रफ मोमिन (40) दोनों मिलकर क्लीनिक चला रहे थे। किन्तु इनके पास क्लीनिक चलाने अथवा वैद्यकिय व्यवसाय करने के लिए किसी प्रकार की डिग्री अथवा मान्यता नहीं थी। इसके बावजूद तनवीर गुलाम मुस्तफा मोमिन (52) का विभिन्न प्रकार से जांच कर उपचार किया। जिसके कारण उनकी मृत्यु हो गई। इसकी शिकायत मिलने पर पालिका के वैद्यकिय स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.जमील सलाम अंसारी ने इनके खिलाफ भोईरवाडा पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक एस.एम. घुगे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट