अवैध बांधकाम व अतिक्रमण पर पालिका का हथौड़ा

भिवंडी।।भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक तीन अंर्तगत नवीन कणेरी परिसर में अवैध बांधकाम की शिकायत के बाद सहायक आयुक्त सोमनाथ सोष्टे ने पालिका आयुक्त विजय कुमार म्हसाल अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे व उपायुक्त मुख्यालय दीपक पुजारी के मार्गदर्शन में शहर पुलिस से बंदोबस्त लेकर निर्माणाधीन अवैध इमारत को हथौड़ा के माध्यम से तोड़क कार्रवाई की है। इसके आलावा गायत्री नगर परिसर स्थित सड़क व फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करने से पूरे प्रभाग परिसर में हड़कप मचा हुआ है। बतादें कि प्रभाग समिति क्रमांक तीन के सहायक आयुक्त सोमनाथ सोष्टे लगातार अवैध इमारतों व अतिक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए अपने दल बल के साथ कार्रवाई कर रहे है। इसी क्रम में नवीन कणेरी स्थित मकान नंबर 187 को तोड़ कर मकान मालिक चिलका उस स्थान पर नई अवैध इमारत बनाने का काम शुरू किया था। जिसकी जानकारी मिलने पर तत्काल डीपीएल फोलो करते हुए सहायक बीट निरीक्षक नारायण पाटिल व अतिक्रमण दलबल के साथ पहुँचकर हथौड़ा के माध्यम से दीवार और इमारत के कालम तोड़ने का काम शुरू किया है। इसी तरह गायत्री नगर परिसर में दुकानदारों द्वारा सड़क व फुटपाथ पर अतिक्रमण की शिकायत मिली थी जिसे आज अतिक्रमण पथक के साथ हटा दिया है। हालांकि इस कार्रवाई से पूरे प्रभाग समिति परिसर में हड़कप मचा हुआ है। तोड़क कार्रवाई कर के अवसर पर भारी संख्या में शहर पुलिस के पुलिस व पालिका कर्मचारी मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट