राष्ट्रीय ग्राहक दिन के अवसर पर राशनिक कार्यालय में दलालो की भीड़

भिवंडी।। भिवंडी के 37 फ राशनिक कार्यालय में राष्ट्रीय ग्राहक दिन के अवसर पर राशनिक अधिकारी रवि मल्लया गर्गे के नेतृत्व में नागरिकों की शिकायतों का निपटारा करने के लिए विशेष सभा का आयोजन किया गया था। इस सभा में मात्र कुछ कार्ड धारकों के आलावा भारी संख्या में राशनिक कार्यालय में कार्ड बनवाने वाले दलालो का जमावड़ा दिखाई पड़ा। बतादें कि भिवंडी के राशनिक कार्यालय के परिसर में लगभग 150 से अधिक दलाल सक्रिय है। कार्यालय में भारी भष्ट्राचार फैला होने के कारण नागरिकों की समस्याएं सुनी नही जाती है। जिसके कारण कार्ड धारक अपनी समस्याओं का निपटारा करने व लंबी प्रक्रिया से बचने, राशन कार्ड में नाम काटने व जोड़ने, नया राशन कार्ड बनाने जैसे काम सक्रिय दलालों को सौंप देते है। अब विभिन्न पार्टियां भी अपन वोट बैंक बढ़ाने के लिए बकायादारों राशन कार्ड संबंधी शिकायतों का निपटारा करने के लिए अपने एजेंट नियुक्ति कर रखे है। हालांकि स्थानीय निजामपुर पुलिस कई बार इन दलालों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है। इसके बावजूद इनका जमावड़ा बना हुआ है। राष्ट्रीय ग्राहक दिन के अवसर पर आनंदराव आलोने सहायक शिधावाटप अधिकारी, कळस्कर शिधावाटप निरीक्षक, सुभाष पवार शिधावाटप निरीक्षक और अन्य अधिकारी मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट