पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक एक अंर्तगत कई अवैध इमारतों का निर्माणकार्य शुरू

भिवंडी।।भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका अवैध इमारतों का शहर है, जहां पर जमीन मालिक, बिल्डर वार्ड अधिकारी व कर्मचारियों से सांठगाठ पर दिन में ही अवैध इमारतों के स्लैब का काम पूरा करते है। प्रशासक की नियुक्ति के बाद अवैध इमारतों के निर्माण पर अंकुश लगाऐ जाने की उम्मीद लगाऐ बैठे जागरूक नागरिकों के उम्मीदों पर पानी फीर गया है। मुंब्रा, मुंबई,कल्याण के भूमाफिया व बिल्डर शहर के छोटी सी जगह में तल अधिक पांच से सात मंजिला इमारत बनाकर औने - पौने भाव में फ्लैट व दुकान के गाले बिक्री कर भाग जाते हैं।आनन - फानन व घटिया सामग्री इस्तेमाल कर निर्माण की गई इमारतें मात्र कुछ वर्षों में धराशायी हो जाती है। जिसके कारण बड़ी संख्या में जनहानि होती रही है। प्रभाग समिति क्रमांक एक के चंविद्रा, फातमानगर, नागांव, नूरीनगर,मिल्लत नगर, गुलजार नगर, चौहान कालोनी, म्हाडा कालोनी, बारक्या कंपाउंड, बाला कंपाउंड, कचेरीपाडा किदवई नगर आदि परिसर में लगभग तीन दर्जन से ज्यादा अवैध इमारतें निर्माणाधीन अवस्था में है। कुछ इमारतें तल अधिक सात मंजिला तक बांधकाम पूरा हो चुका है तो कुछ इमारतो क पाया व फुर्टिग का काम शुरू है। इन अवैध इमारतों पर ना तो डीपीएल फोलो किया जाता है और ना ही कार्रवाई। इस प्रभाग के बीट निरीक्षक व प्रभारी सहायक आयुक्त अन्य कार्मो में व्यस्त होने के कारण अवैध बांधकाम संबंधी शिकायतों की सुनवाई नहीं करते है‌‌। इसी प्रभाग में अवैध रूप से मोबाइल टार्वर भी लगाऐ जा रहे है। किन्तु कार्रवाई ना के बराबर है। सुत्रों की माने तो उक्त परिसरों में लगभग तीन दर्जन से ज्यादा अवैध इमारत बनना इसी माह से शुरू हुआ है। जो अधिकांश अवैध इमारतें पूर्व नगरसेवकों के संरक्षण में बनाई जा रही है। इन अवैध इमारतों पर प्रभारी छाप अधिकारी कार्रवाई करने से कतराते रहे है। जिसके कारण अवैध इमारतें लगातार बनकर तैयार हो रही है।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट