
नववर्ष स्वागत व शिर्डी दर्शन के लिए निकले दंपत्ति की सड़क दुर्घटना में मौंत 6 साल के बच्ची को नही आयी खरोंच
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 30, 2022
- 296 views
भिवंडी।। नववर्ष स्वागत व शिर्डी दर्शन के लिए मोटरसाइकिल से निकले मुंबई भांडूप निवासी एक दंपत्ति की नासिक - मुंबई महामार्ग पर सड़क दुर्घटना में मौंत होने की घटना आज सुबह वडपा गांव में घटित हुई है। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार दंपत्ति की घटना स्थल पर मौत हो गई । वही मोटरसाइकिल पर बैठी 6 साल की लकड़ी को खरोंच तक नहीं आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तानाजी वाडी, टेंभीपाडा भांडूप पश्चिम चाल निवासी मनोज सोमा जोशी (36) व उनकी पत्नी मानसी मनोज जोशी (34) और उनकी पुत्री मृण्ययी (06) सुजुकी ऐक्सेस मोटर साइकिल क्रमांक एम एच 03, डी आर 5017 से शिर्डी दर्जन व नव साल मनाने के लिए जा रहे थे। भिवंडी तालुका पुलिस अंर्तगत येवई से वडपा के दरमियान नाशिक दिशा की ओर से आ रही कंटेनर क्रमांक एम एच 43 वाई 8497 के चालक कपिल राजाराम देव ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिसके कारण घटना स्थल पर दंपत्ति की मौत हो गई। किन्तु इस सड़क दुर्घटना में पुत्री मृण्ययी दूसरे तरफ गिरने से उसे खरोंच तक नहीं आयी है। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर तालुका पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दत्तात्रय बोराटे ने अपने पुलिस दल के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर मृतदेह का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल आईजीएम भेज दिया है। वही पर कंटेनर चालक के विरूद्ध मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
रिपोर्टर