नव नियुक्त भिवंडी शहर जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक अध्यक्ष तुफैल फारुकी का सत्कार पूर्व सांसद के हाथों संपन्न

भिवंडी ।। भिवंडी शहर के प्रसिद्ध समाज सेवक व नव नियुक्त भिवंडी शहर जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक अध्यक्ष तुफैल फारुकी का सत्कार भिवंडी लोक सभा के पुर्व सांसद सुरेश टावरे  ने पुष्प गुच्छ देकर सत्कार किया वही पर नवनियुक्त अल्पसंख्यक अध्यक्ष तुफैल फारुकी को बधाई दी ।  इस अवसर पर पुर्व सांसद सुरेश ने कहा  कि  तुफैल फारुकी कांग्रेस पार्टी के कर्त्तव्य निष्ठ कार्यकर्ता रहे है ।  भिवंडी शहर जिला कांग्रेस  के विभिन्न पदों पर रहकर पार्टी को मजबूत करने का काम किया है  इसके साथ ही भिवंडी शहर के अल्पसंख्यक समाज में अपना अस्तित्व बनाऐ हुए है  इसी को देखते हुए प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारियों के आदेशानुसार इन्हें भिवंडी शहर जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है और तुफैल फारुकी से उम्मीद नहीं विश्वास है कि इस तरह अन्य‌ पदों पर सदा कांग्रेस पार्टी का विकास व विस्तार करने का कार्य किया है उसी तरह आगे भी काम करेंगे । इस अवसर पर पुर्व सांसद सुरेश टावरे,परवेज खान (पी के}, महिला अध्यक्षता रेहाना अंसारी, परवीन खान,रघुनाथ बारकू‌ वालंज ,इकबाल सिद्धांकी आदि भारी संख्या में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी व तुफैल फारुकी के समर्थक मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट