आठ करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के दो मामलों में आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी शहर के दो अलग -अलग पुलिस थानों में पूर्व में की गई दो ठगी के मामले में कुल आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। दोनों मामलों में व्यापारियों से कुल 8 करोड़ 39 लाख 72 हजार 652 रूपये की धोखाधड़ी हुई है। पुलिस से प्राप्त पहले मामले में सतीश तेज सिंह पुरोहित की पत्नी के नाम पर हरिधारा कॉम्प्लेक्स अंजुरफाटा में राज मोबाइल नाम से मोबाइल की दुकान है। इस दुकान पर लालजी पेठा कंजारिया, उपेंद्र विनोद कंजारिया, रवि विनोद कंजारिया, विपुल लालाजी कंजारिया और जिगर हरेश कंजारिया सभी निवासी कामतघर ने आपसी सांठगाठ कर वादी को ठगने की साजिश रची। उसके लिए उसने सबसे पहले वादी का विश्वास हासिल कर अपनी राज मोबाइल की दुकान से बजाज कंपनी का मोबाइल फोन कर्ज पर बेचने का झांसा देकर झूठे बिल बनाए और सॉफ्टवेयर की मदद से गलत एंट्री कर कंप्यूटर में कुछ एंट्री भी डिलीट कर दी।  उसके आधार पर इन पांचों लोगों ने अप्रैल 2019 से नवंबर 2020 के बीच 89 लाख 52 हजार 783 रुपये के मोबाइल फोन बेचकर पैसे को अपने खातों में ट्रांसफर करवा लिये। जिसकी जानकारी मिलने पर दुकानदार ने उक्त पाँचों के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत नारपोली पुलिस थाना में दर्ज करवाई है।

दूसरी घटना में शहर के खोका कंपाउंड स्थित नीरव सिल्क मिल्स के निदेशक नीरव विनोद शाह ने जेनिला ट्रेडिंग प्राइवेट पर आरोप लगाया कि कंपनी के निदेशक सय्यद झमीर, शिफा झमीर सय्यद व सैफ अहमद शकील शेख ने अक्टूबर 2018 से फरवरी 2020  तक कच्चा माल उपलब्ध कराकर तैयार कपड़ा बनाने के लिए 17 करोड़ 7 लाख 68 हजार 166 रुपये का फैब्रिक माल दिया था। किन्तु व्यवसायी जेनिला ट्रेडिंग प्रा.लिमिटेड ने 9 करोड़ 57 लाख 48 हजार 299 रुपए का माल वापस कर दिया। इस कंपनी से बाकी माल वापस करने की मांग करने के बाद भी 7 करोड़ 50 लाख 19 हजार 867 रुपए का माल वापस ना देकर गबन कर लिया। आर्थिक रूप से ठगे जाने का अहसास होने पर नीरव शाह ने शहर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने तीनों निदेशकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर किया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक नितीन पाटिल कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट