भिवंडी के आशीर्वाद स्कूल में किया गया विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन 

भिवंडी।। आशीर्वाद शिक्षण प्रसार मंडल द्वारा संचालित आशीर्वाद हिंदी हाईस्कूल, शांतिदेवी वीरेंद्रप्रताप सिंह हिंदी प्राथमिक विद्यालय एवं श्रीमती गिरिजा देवी मेमोरियल एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित डॉ. डी. एस. पालीवाल इंग्लिश हाई स्कूल एंड जूनियर कॉलेज में संयुक्त रूप से 30 दिसंबर 2022 को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें तीनों विद्यालयों द्वारा 45 प्रोजेक्ट बनाया गया था| जिसका उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि मुंबई के मुलुंड स्थित रुइया कॉलेज के प्रोफ़ेसर डॉ. अरविंद लक्ष्मण गाजेंगी ने किया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राध्यापक राहुल शाह सहित तीनों विद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।  इस विज्ञान प्रदर्शनी में आशीर्वाद हिंदी हाई स्कूल द्वारा 14 प्रोजेक्ट, शांतिदेवी वीरेंद्रप्रताप सिंह हिंदी प्राथमिक विद्यालय द्वारा 12 प्रोजेक्ट एवं डॉ. डी. एस. पालीवाल इंग्लिश स्कूल द्वारा 19 प्रोजेक्ट बनाए गए थे। ग्रुप ए में शांतिदेवी वीरेंद्रप्रताप सिंह हिंदी प्राथमिक विद्यालय की तरफ से कक्षा चौथी के विद्यार्थियों रामक्रिश, शेख दिलशाद, गौड़ विपिन कुमार, तिवारी बृजेश द्वारा बनाए गए ' भूकंप अलर्ट अलार्म' प्रोजेक्ट को प्रथम स्थान, कक्षा दूसरी के विद्यार्थियों सोयम, शेख मंसूरी, राम प्रतीक, प्रजापति आयुष द्वारा बनाए गए ' संतुलित आहार'  को द्वितीय स्थान एवं कक्षा पहली के विद्यार्थियों यादव श्रेया, मालाकार राजनंदिनी, मनीष कुमार, गौड़ रागिनी, मौर्य मानसी, चौहान अंशिका द्वारा बनाये गए ' फेफड़े का कार्य' प्रोजेक्ट को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। ग्रुप बी में कक्षा सातवीं के विद्यार्थियों गुप्ता खुशी, वर्मा मनीषा, अंसारी फलक द्वारा बनाये गए ' सैटेलाइट' प्रकल्प को प्रथम स्थान,कक्षा छठवीं के विद्यार्थियों गौड़ शीतल, गुप्ता ममता, मौर्य प्रवेश कुमार, यादव करन, शेख शिफा बानो, वर्मा राहुल, यादव हेमा, शेख शादाब द्वारा बनाए गए ' सौरमंडल' प्रकल्प को द्वितीय स्थान एवं कक्षा पांचवी के विद्यार्थियों गुप्ता आयुष , वर्मा शुभम,  गुप्ता आशु, गुप्ता अहम द्वारा बनाए गए ' विद्युत चुंबक' प्रकल्प को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। ग्रुप सी में कक्षा नौवीं के विद्यार्थियों राव रितेश, शेख मेराज, खान साहेबा, अंसारी सानिया द्वारा ' एक्सीडेंटल प्रिवेंशन' प्रोजेक्ट को प्रथम स्थान, कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों प्रजापति राज गोपाल, गुप्ता शुभम, गुप्ता अनुराग, गुप्ता आयुष द्वारा बनाये गए ' हाइड्रोलिक पावर प्लांट' प्रोजेक्ट को द्वितीय स्थान, एवं कक्षा 10 वीं के विद्यार्थियों निषाद शांति, वर्मा पुष्पा, मौर्य ममता, गुप्ता साक्ष, गुप्ता सलोनी द्वारा बनाये गए ' डीएनए की संरचना' प्रोजेक्ट को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। डॉ. डी. एस. पालीवाल इंग्लिश स्कूल ग्रुप ए में प्रथम स्थान कक्षा तिसरी के द्वारा बनाए गए ' पब्लिक सर्विसेज' चौरसिया रामदीपाल, यादव जितेश, विश्वकर्मा अनूप, राइन मो. सहवान को द्वितीय स्थान कक्षा तीसरी के द्वारा बनाए गए ' सिटी एंड विलेज लाइफ' सिंह रोशनी, अंसारी वरीशा, सिंह तृषा सुजीत, गुप्ता आरुषि, गुप्ता निधि तृतीय स्थान कक्षा दूसरी के द्वारा बनाए गए ' लिविंग एंड नॉन लिविंग थिंग्स'  पांडे अर्पिता , खान अरशद, कश्यप अक्षित, पाल सिद्धार्थ, शेख यासीन को प्राप्त हुआ। ग्रुप बी में प्रथम स्थान कक्षा चौथी के द्वारा बनाए गए Floating house इस प्रकल्प को सिंह आर्यन, खान सैफ, शाह मोहम्मद अजान, सिंह वैभव, सिंह ओम कक्षा छठवीं के द्वारा बनाए गए Save earth इस प्रकल्प को द्वितीय स्थान चौरसिया रितिका, सरोज शालिनी, अग्रहरि काजल, सरोज लक्ष्मी, यादव चांदनी एवं कक्षा चौथी के द्वारा बनाए गए Water Density इस प्रकल्प को तृतीय स्थान गुप्ता जतिन, बिंद सत्यम, गुप्ता आर्यन, यादव वंश, गॉड आर्यन को प्राप्त हुआ। सभी विजेता विद्यार्थियों को डॉ अरविंद गाजेंगी, राहुल शाह एवं विद्यालय के मुख्याध्यापक दीपक सिंह के हाथों सर्टिफिकेट एवं उपहार देकर पुरस्कृत किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट