बिहार का लूटेरा व हत्या का आरोपी पठान भिवंडी से गिरफ्तार

भिवंडी।।‌ बिहार का लूटेरा व हत्या के आरोपी पठान को भिवंडी के निजामपुर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। वही पर गिरफ्त में आया पठान को बिहार पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार के भागलपुर, नाथनगर मधुसुदन पुलिस थाना अंर्तगत जिब्राहिल झाको पठान (38) के विरूद्ध गुनाह रजिस्टर क्रमांक 697/2021 नुसार भादंवि की धारा 302, 394,34 सहित शस्त्र अधिनियम कलम 25( 1- ब) अ/26/27 के तहत हत्या,लूट जैसे संगीन अपराध दर्ज है। किन्तु पठान अपराध करने के बाद फरार हो गया था और अपनी पहचान बदलकर भिवंडी के निजामपुर पुलिस थाना परिसर के खाड़ीपार में पिछले एक वर्षों से रह रहा था। बिहार पुलिस ने इसकी जानकारी निजामपुर पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नरेश पवार को दी थी और मधुसुदन पुलिस भिवंडी आकर गिरफ्तार करने के लिए मदद मांगी।पुलिस उपायुक्त परिमंडल -2 के पुलिस उपायुक्त नवनाथ ढवले, सहायक पुलिस आयुक्त (पश्चिम विभाग) सुनिल वडके, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नरेश पवार, पुलिस निरीक्षक ( अपराध) दीप बने के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक धनंजय मारणे, पुलिस नाईक सुशील कुमार धोत्रे,‌निलकंठ खडके, पुलिस सिपाही इब्राहिम शेख, अनिल सापते की टीम ने फरार आरोपी पठान की जानकारी इकट्ठा कर बिहार पुलिस के साथ उसे खाड़ीपार परिसर से गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ करने पर उसने अपने साथी के साथ मिलकर अपराध करने की बात कबूल कर ली। निजामपुर पुलिस ने उसे बिहार पुलिस के हवाले कर दिया है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट