तीन लोगों पर बिजली चोरी का मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी शहर में बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए टोरेंट पॉवर कंपनी के उड़ान दस्ते द्वारा आऐ दिन छापेमारी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में टोरेंट पॉवर कंपनी के एक्जीक्यूटिव अधिकारी  पंकज भगवानराव रोहनकर की टीम ने नागांव -2 स्थित जब्बार कंपाउंड के घर में 1851 पर छापेमारी कर मकान मालिक अबरार अंसारी व चोरी की बिजली इस्तेमाल कर रहे असलम वक्ष तथा आसिफ अंसारी को पकड़ा है। उन्होंने तीनों के खिलाफ बिजली चोरी करने की शिकायत शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। पुलिस के मुताबिक उक्त तीनों मिलकर 31 मार्च 2021 से 30 मार्च 2022 के दरमियान अपने आर्थिक फायदे के लिए कंपनी के फ्यूज सेक्सन पीलर से अवैध कनेक्शन कर बिजली मीटर के अलावा 10512 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 2,67,426.18  रूपये की बिजली चोरी किया है। इस मामले में तीनों के खिलाफ गुनाह रजिस्टर क्रमांक 798/2022, बिजली अधिनियम 2003 के कलम 135 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक श्रीराज माली कर रहे है।।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट