तलवार से दहशत निर्माण करने वाला साठेनगर से गिरफ्तार

भिवंडी।। पुलिस उपायुक्त परिमंडल -2 भिवंडी के नारपोली पुलिस थाना अंर्तगत साठे नगर में तलवार से दहशत निर्माण करने वाले सचिन नाथा वायदड़े (27) को देवजीनगर - नारपोली गांव के रास्ते पर स्थित सार्वजनिक शौचालय के पास से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से एक हजार रूपये कीमत की लोहे की तलवार बरामद हुई है। नारपोली पुलिस ने सहायक पुलिस उप निरीक्षक दामू दयाराम पाटिल की शिकायत पर उसके खिलाफ आर्म अॅक्ट कलम 4,25 सहित महाराष्ट्र पुलिस कायदा कलम 37 (1)135 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच सहायक पुलिस उप निरीक्षक बी.एस. नवले कर रहे है।।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट