विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

भिवंडी।। भिवंडी के माणकोनी नाका के पास स्थित एक इमारत में रहने वाली एक विवाहिता ने पति से तंग आकर किचन के सिलिंग फैन के हुक्क में रस्सी लगाकर आत्महत्या करने की घटना घटित हुई हैं। वही पर मृतक के पिता द्वारा दामाद के विरूद्ध नारपोली पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई गई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मानकोली नाका स्थित श्रीनाथ अपार्टमेंट के रुम नंबर 402 में रहने वाली श्रीमति विजया समाधान महाजन (20) अपने पति समाधान संजय महाजन (25) के साथ रहती थी। किन्तु उसका पति समाधान कर्ज में डूब गया था। जिसके कारण वह बारबार अपनी पत्नी विजया से पैसे लाने की मांग करता और पैसा नहीं मिलने पर उसके साथ मारपीट करता। जिससे तंग आकर विजया ने किचन के सिलिंग फैन के हुक्क में रस्सी लगाकर आत्म हत्या कर ली‌। मृतक विजया के पिता ज्ञानेश्वर व्यंकटराव पाटिल ने समाधान संजय महाजन के खिलाफ नारपोली पुलिस थाना में शिकायतों दर्ज करवाई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर भादंवि की धारा 306,498(अ) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक व्ही.एस.शिरसाट कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट