सेवानिवृत्त होकर लौटे फौजी का हुआ भव्य स्वागत

तलेन ।। सोमवार को नगर तलेन के निकटस्थ ग्राम खेड़ा गोकलपुर निवासी सैनिक नंदसिंह सक्तावत सेना की राजपूत रेजिमेंट में अपनी सेवा पूरी करके सेवा निवृत होकर प्रथम बार अपने पैतृक गांव खेड़ा पहुंचे, सैनिक के रिटायर होकर अपने गांव पहुंचने पर शुजालपुर स्टेशन उतरने के बाद अनेक स्थानों जैसे बावड़ीखेड़ा, टिकरिया, तलेन नगर, पूरा, बड़बेली, पाडलियादान  से होते हुए अपने पैतृक गांव पहुंचे जहाँ सैनिक का पुरे गांव वासियो ने भव्य स्वागत किया, तलेन नगर में सैनिक के पहुंचने पर तलेन थाना प्रभारी  शैलेशचंद्र कर्नाटक द्वारा स्वागत किया गया, तलेन थाना प्रभारी बावड़ीखेड़ा से ही सैनिक सम्मान काफिले के साथ व्यवस्था में भी लगे रहे, बावड़ीखेड़ा शिशु मंदिर के समक्ष भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक मानसिंह यादव रिटायर्ड फौजी द्वारा भी सैनिक नंद सिंह सक्तावत का अभिन्दन किया गया, और उनके रिटायरमेन्ट जीवन के लिए शुभकामनाये भी दी, गौरतलब हे की श्री मानसिंह यादव  क्षेत्र में सैनिकों पूर्व सैनिको एवं उनके परिजनों से समय समय पर मुलाकात करते हे और उनके हालचाल पूछते हुए विचार विमर्श करते रहते हे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट