
तीन कुख्यात बदमाश तड़ीपार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 02, 2023
- 353 views
भिवंडी।।भिवंडी शहर में लगातार बढ़ते अपराधिक ग्राफ, आऐ दिन चोरी, लूट, जबरी चोरी आदि संगीन अपराध को कम करने और अपराधियों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से भिवंडी पुलिस उपायुक्त नवनाथ ढवले ने तीन और बदमाशों को शहर व जिले से हद्दपार करने के लिए आदेश जारी किया है। जिसके कारण अब अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वालों में हड़कप मचा हुआ है। पुलिस प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक भोईरवाडा पुलिस थाना सीमा अंर्तगत आशियाना अपार्टमेंट, हाफीज नगर निवासी फौजान मतीन शेख (22) के विरूद्ध भोईरवाडा पुलिस थाना में जबरन मारपीट, हथियार कायदा और जबरी चोरी सहित अन्य धाराओं के तहत 2 दखलपात्र व 2 अदलखपात्र गुनाह दाखिल है। इसी तरह दर्गारोड़, कदीम मस्जिद व फातमा होटल के पास रहने वाले दानिश मतीन शेख (30) के विरूद्ध भी 4 दखलपात्र व 2 अदखलपात्र गुनाह दर्ज है तथा हंडी कंपाउंड निवासी सारीक शोहराब खान (21) के विरूद्ध भोईरवाडा पुलिस थाना में 4 दखलपात्र व 01 अदखलपात्र गुनाह दर्ज है। किन्तु तीनों बदमाश अपनी अपराधिक गतिविधियां जारी रखा था। उक्त तीनों को दो- दो वर्ष के लिए भिवंडी पुलिस उपायुक्त नवनाथ ढवले के आदेशानुसार ठाणे, पालघर, मुंबई शहर, मुंबई उपनगर, नवीं मुंबई व रायगढ़ जिले से हद्दपार कर दिया गया है।
रिपोर्टर