ठंड से जनजीवन अस्त व्यस्त

नुआंव ।। प्रखंड में ठंड के कारण आम नागरिकों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया हैं।स्थानीय प्रशासन के द्वारा जगह-जगह अलाव नहीं जलाने के कारण आवागमन में भारी पैमाने पर बाधा उत्पन्न हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में वरिष्ठ नागरिकों को के बीच कमल का भी वितरण नहीं किया गया है न तो उनके लिए प्रशासन द्वारा अलाव का व्यवस्था किया गया है सामाजिक कार्यकर्ताओं को शोर मचाने वाले भी पीछे हट रहे हैं। जबकि ठंड के मौसम में बिहार सरकार की गाइड लाइन के अनुसार चौक चौराहा जगह जगह अलाव को जलाना अनिवार्य है। स्थानीय नागरिकों जिला प्रशासन एवं प्रखंड प्रशासन से नागरिकों को सुरक्षा को देखते हुए जगह-जगह अलाव जलाने का मांग किया हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट