साईं इंग्लिश स्कूल संचालक का विधायक गणपत गायकवाड़ व उनके बेटे वैभव पर आरोप

कल्याण ।। काटेमनवली नाके के पास स्थित साईं इंग्लिश स्कूल की संचालक ने कल्याण पूर्व के विधायक गणपत गायकवाड़ पर यह आरोप लगाया है कि स्कूल को औने पौने दाम में दूसरे को देने के लिए विधायक के बेटे वैभव गायकवाड़ नें स्कूल में गुंडे भेजे तथा उनके दबाव में कोलसेवाड़ी पुलिस भी आरोपियों को अब तक गिरफ्तार नही कर सकी है। वहीं विधायक गणपत गायकवाड़ ने कहा कि वर्तमान संचालिका को तथा दूसरे दावेदार को उन्होंने समझाने की कोशिश की जिससे झगड़ा सुलझ जाए।

बतादें कि सांई स्कूल में दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा है, अर्जुन सोनावणे व अन्य गुंडे स्कूल में आए तथा लाखों रुपए की मांग करने लगे तथा संचालिका के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया। स्कूल संचालिका मैथिली की बेटी श्रीलक्ष्मी द्वारा दिखाए गए वीडियो में गुंडों द्वारा यह कहा जा रहा है कि उन्हें विधायक गणपत गायकवाड़ के बेटे वैभव गायकवाड़ द्वारा भेजा गया है। यही नही स्कूल के वार्षिकोत्सव को भी खराब करने का प्रयास भाजपा के विधायक के द्वारा भेजे गए गुड्डू खान व अन्य लोगों द्वारा किया गया, ये सभी गुंडे कई वारदातों में शामिल हिस्ट्रीशीटर हैं ऐसा आरोप सांई स्कूल की संचालिका श्रीलक्ष्मी ने प्रेस वार्ता के दौरान लगाया है। वहीं विधायक गणपत गायकवाड़ द्वारा मैथिली को साढ़े तीन करोड़ में स्कूल छोड़कर हटने के लिए कहा गया अन्यथा अंजाम भुगतने की धमकी भी दी गई। श्रीलक्ष्मी का कहना है कि कोलसेवाड़ी पुलिस पर भी विधायक का दबाव है जिसके कारण चार दिन बाद गुंडों के खिलाफ उनकी शिकायत को दर्ज किया गया लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी पुलिस ने दबाव के चलते नही की है।

वहीं विधायक गणपत गायकवाड़ ने इन आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि उन्होंने स्कूल के दोनों पक्षों में सुलह कराने की कोशिश की क्योंकि सवाल बच्चों के भविष्य का है। संचालिका श्रीलक्ष्मी ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से यह गुहार लगाई है कि उनकी जानमाल की रक्षा करने के साथ स्कूल में बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए इस तरह की गुंडागर्दी रोकने के लिए हस्तक्षेप करें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट