
तीन बिजली चोरी के मामले में 5 लोगों पर मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 05, 2023
- 309 views
भिवंडी।।भिवंडी शहर में बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए टोरेंट पॉवर कंपनी के उड़ान दस्ते द्वारा आऐ दिन छापेमारी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में टोरेंट पॉवर कंपनी के लगातार तीसरे दिन भी छापेमारी जारी रखी। इन तीन दिनों में बिजली चोरी करने वाले पांच लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार टोरेंट पॉवर कंपनी के सहा. व्यवस्थापक पुरूषोत्तम प्रदीप पांडे ने कनेरी चुन्नू सेठ की बिल्डिंग के दूसरे मंजिल पर रहने वाले बिजली उपभोक्ता खान अमजद अली मोहम्मद अलीम व चोरी का बिजली इस्तेमाल कर रहे फारूख खान के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज करवाया है। इन्होंने 23 फरवरी 22 से 23 जुलाई 22 तक टोरेंट के फ्यूजसेक्सन पीलर से अवैध कनेक्शन कर 1298 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 18,684.68 रूपये की बिजली चोरी किया है। इसी तरह एक दूसरी घटना में टोरेंट कंपनी के एक्जीक्यूटिव कर्मचारी प्रगति विकास काटकर ने नागांव के हलीम नगर स्थित घर नंबर 2622 के बिजली उपभोक्ता शेख मोहम्मद सलीम मोहम्मद असमत अली व बिजली चोरी कर रहे नदीम शेख के खिलाफ शांतिनगर पुलिस थाना बिजली चोरी की शिकायत दर्ज हुई है। दोनों ने अपने आर्थिक फायदे के लिए मिनी सेक्सन पीलर से अवैध कनेक्शन कर 2163 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 31,068.24 रूपये की बिजली चोरी किया। इसी तरह तीसरी घटना में कंपनी ने सहा. व्यवस्थापक रितेश धनराज बुटले ने कामतघर शिवसेना कार्यालय के नजदीक मकान नंबर 356 के मालिक नवनीत सुरेश चौधरी को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है। जिसकी शिकायत उन्होंने शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। पुलिस के मुताबिक अपने आर्थिक फायदे हेतु 20 अगस्त 2021 से 20 मई 2022 तक बिजली मीटर के इनकंमिग केबल से छेड़छाड़ कर 6512 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 1,38,023.84 रूपये की बिजली चोरी किया है। शांतिनगर पुलिस ने सभी के खिलाफ बिजली अधिनियम 2003 के कलम 135 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक राज माली कर रहे है।
रिपोर्टर