सो रहे गेटमैन ने डांटने पर स्टेशन अधीक्षक को पीटा

जौनपुर ।। जंघई स्टेशन पर ड्यूटी के दौरान केबिन में सो रहे गेटमैन को स्टेशन अधीक्षक ने फटकार लगाई। इस बात से नाराज गेटमैन ने स्टेशन अधीक्षक की पिटाई कर दी।सूचना पर पहुंची आरपीएफ ने आरोपी गेटमैन को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। विवाद के कारण जंघई स्टेशन पर पहुंची गोदान और पंजाब मेल एक्सप्रेस को दस मिनट देर से रवाना किया जा सका।

वाराणसी-प्रतापगढ रेलवे रूट पर स्थित जंघई रेलवे स्टेशन पर शनिवार को दोपहर कुर्ला से गोरखपुर जाने वाली गाड़ी संख्या 11055 गोदान एक्सप्रेस 12.08 पहुंची। गाड़ी को आगे रवाना करने के लिए स्टेशन मास्टर धर्मेंद्र कुमार ने गेट संख्या 51 बी पर फोन से सूचना देकर फाटक बंद कराना चाह रहे थे गेटमैन ने फोन नहीं उठाया तो उन्होंने इसकी जानकारी स्टेशन अधीक्षक दशरथ लाल को दी। स्टेशन अधीक्षक ने पोर्टर नन्हकू को गेट पर भेज कर पता लगाया कि आखिर फोन क्यों नहीं रिसीव हो रहा है पोर्टर ने बताया कि गेटमैन जयप्रकाश सो रहा है तो खुद स्टेशन अधीक्षक दशरथ लाल केबिन में पहुंच गए। उन्होंने गेटमैन को फटकार लगाई तो उसने स्टेशन अधीक्षक के साथ मारपीट की। इसकी सूचना उन्होंने आरपीएफ व जीआरपी जंघई को दी।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट