पत्रकार समाज के आईना व समाज में उनका अहम योगदान - आयुक्त म्हसाल

भिवंडी।। समाचार पत्र समाज व शासन -प्रशासन को आईना दिखा सकते है। इसके लिए आचार्य बालशास्ती जांभेकर ने पहले समाचार पत्र का नाम दर्पण रखा। आज पत्रकार के रूप में सेवा करने वाले भी यही कार्य कर देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है। इस प्रकार का अभिभाषण पालिका के प्रशासक व आयुक्त विजय कुमार म्हसाल ने भिवंडी महानगर पत्रकार संघ द्वारा पालिका मुख्यालय में आयोजित पत्रकार दिवस के अवसर पर बोल रहे थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भिवंडी पुलिस उपायुक्त नवनाथ ढवले, भाजपा भिवंडी शहर अध्यक्ष संतोष शेट्टी, बालासाहेब की शिवसेना पक्ष के ठाणे जिला संपर्क प्रमुख सुरेश म्हात्रे उर्फ बाल्या मामा, अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे, वरिष्ठ वकील एडवोकेट नारायण अय्यर, शेलार ग्राम पंचायत सरपंच एडवोकेट किरण चेन्ने, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी राकेश पाटिल, महाराष्ट्र राज्य मराठी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष भगवान चंदे,पालिका के मुख्य वैद्यकिय स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बुशरा सय्यद आदि मान्वर मंच पर विराजमान थे।‌ इस अवसर पर इस संघ के अध्यक्ष संजय भोईर सहित पत्रकार नितिन पंडित, शरद भसाले, शरद धुमाल, महेन्द्र सरोज उर्फ गुडडू, मोनिष गायकवाड़, फहिम अंसारी, अनिल वर्मा, बी.के. तिरंमदास, अभिजीत हिरे, गुरूप्रसाद सिंह, संजय दुबे, सुजित सिंह आदि उपस्थित सोशल मीडिया के पत्रकारो को ट्राफी, साल पुष्प देकर मान्वरों ने सम्मानित किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट