
अंतरराज्यीय ईरानी गिरोह का बदमाश गिरफ्तार चोरी के दो मोटरसाइकिल बरामद
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 09, 2023
- 427 views
भिवंडी।। भिवंडी पुलिस उपायुक्त परिमंडल - २ अंर्तगत वाहन चोरी की अनेक घटनाएं दररोज घटित हो रही है। जिसे देखते हुए भिवंडी पुलिस उपायुक्त नवनाथ ढवले व सहायक पुलिस आयुक्त (पूर्व विभाग) किशोर खैरनार ने पुलिस थाना क्षेत्रों में पुलिस की गश्त बढ़ाने व नाकाबंदी कर बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए आदेश जारी किया है। इसी क्रम में कोनगांव पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र पवार के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक किरणकुमार वाघ, अभिजीत पाटिल, पुलिस हवलदार पंडित जाधव, मधुकर घोडसरे, श्याम कोली, पुलिस नाईक नरेन्द्र पाटिल, गणेश चोरगे, नामदेव वाघ, पुलिस सिपाही रमाकांत सालुंके आदि ने भोर में गश्तपर निकली पुलिस ने वासुदेव पाटिल नगर, कोनगांव परिसर से इरानी बस्ती, पिरानी पाडा निवासी आॅन अली सर्फराज जाफरी (२२) नामक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया। उसके पास से बरामद मोटरसाइकिल के बारे में पूछने पर मोटरसाइकिल चोरी के होने का खुलासा हुआ और अधिक पूछताछ करने पर उसके पास से चोरी की दो मोटरसाइकिल कुल ९५ हजार रूपये का मुद्देमाल पुलिस ने बरामद किया। जो मोटरसाइकिलें कोनगांव पुलिस थाना सीमा अंर्तगत से चोरी की गई थी। कोनगांव पुलिस ने पूर्व में दोनों मोटरसाइकिल चोरी का मामला दर्ज किया था। हिरासत में लिया गया आॅन अली सर्फराज जाफरी के विरूद्ध शांतिनगर पुलिस थाना में तीन गुनाह व महात्मा फुले पुलिस थाना में एक गुनाह और गांधी नगर पुलिस थाना विदर्भ कर्नाटक में एक गुनाह कुल ५ गुनाह दर्ज है।
रिपोर्टर